How much Exynos is required to play PUBG mobile?

Image taken from Tech Phone
नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब स्वागत है आप सभी का आज भी नहीं आर्टिकल में और इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताने वाला हूं की एक्सीनोस का कौन सा ऐसा प्रोसेसर पब्जी के लिए बेहतर रहेगा। तो आज के सेट करना बिल्कुल अब तक बने रहना क्योंकि यहां पर मैं आपको सभी चीजें बड़े ही बारीकी से बताने वाला हूं। तो जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे एक्सीनोस प्रोसेसर को जानी मानी कंपनी samsung बनाती है। पर सबसे पहले मैं आपको सैमसंग कंपनी के बारे में बता देता हूं अगर आप इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं।

About Samsung -

तो सैमसंग एक साउथ कोरिया की जानी मानी कंपनी है। जोकि कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बनाया कर दिया हाल ही में सैमसंग इंटरनेशनल ब्रांड बन चुका है पूरे विश्व में इसके बनाए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सेल हुआ करते है। हर एक देश में इसका कई सारे ब्रांच है। सैमसंग ना केवल स्मार्टफोन प्रोसेशन बनाता है बल्कि इलेक्ट्रॉनिक में आए हरेक क्या चैट सैमसंग द्वारा निर्माण की गई होती है।

तो दोस्तों आज का आर्टिकल है कि एक्सीनोस का कौन सा प्रोसेसर है पब्जी के लिए बेहतरीन साबित होगा। जैसा कि आप जानते हैं पब्जी एकमात्र ऐसा गेम है जिसे खेलने के लिए लोग हर साल ना जाने कितने सारे स्मार्टफोन खरीदा करते हैं। क्योंकि इस गेम को खेलने के लिए काफी अच्छा प्रोसेसर होना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। और बात करें सैमसंग की तो यहां पर लोगों को मिलता है एक्सीनोस प्रोसेसर जो कि पब्जी के लिए तो नहीं बना है लेकिन फिर भी इनमें से कुछ ऐसे भी प्रोसेसर है जो पब्जी के लिए काफी बेहतर साबित हो चुके हैं। अब आज के आर्टिकल है मैं आपको वही बताने वाला हूं कि कौन से रेंज में आने वाले प्रोसेसर अगर आप लेते हो तो आप काफी अच्छा गेम प्ले कर पाओगे पब्जी के अंदर। तो अगर आपको Exynos में एक बेहतर प्रोसेसर लेना है तो आप कोशिश करो की Exynos 9611 से लेके इसके ऊपर के जितने भी आने वाले हैं प्रोसेसर उनमें से ही लेना अब ऐसा मैं क्यों कह रहा हूं यह भी मैं आपको बताता हूं अब पिछले कुछ सालों में आपने देखा होगा सैमसंग का आने वाला एक स्मार्टफोन था। जिसका नाम था सैमसंग गैलेक्सी m31 अब अगर आप इसके बारे में सुने होंगे या फिर यूट्यूब वगैरह पर आपने इसके ऊपर वीडियो भी देखा होगा यह डिवाइस पब्जी में HDR ग्राफिक्स तक सपोर्ट करता था और काफी स्मूद फ्रेम रेट भी दिया करता था। अब ऐसे में आप समझ गए होंगे एक पब्जी प्लेयर को फ्रेम रेट और ग्राफिक यही दो चीज चाहिए होता है और बैटरी लाइट भी काफी ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि हर कोई दो या दो से ज्यादा मैसेज खेलता है। तो इस डिवाइस में आपको अच्छा बैटरी लाइफ में मिल जाता है और एक बेहतर प्रोसेसर भी आता है। तुम मुझे उम्मीद है आप लोग समझ गए होंगे कौन सा प्रोसेसर आपको लेना है और कितने से कितने रेंज के अंदर में तो आज की आर्टिकल में बस आपको यही बताना था। आशा करता हूं आपको आर्टिकल समझ में आई होगी तो मैं मिलूंगा आपसे कल एक और नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए आप सभी का धन्यवाद।

0 Response to "How much Exynos is required to play PUBG mobile?"

Post a Comment

Article Top Ads

Central Ads Article 1

Middle Ads Article 2

Article Bottom Ads