Is Playing PUBG affects on our health?

Image taken from UcanTV
हैलो फ्रेंड्स कैसे हो आप सब तो स्वागत है आप आज की नई आर्टिकल में और आज इस आर्टिकल में मैं आप सबको बताने वाले हूं कि क्या ज्यादा पब्जी हमारे सेहत पर असर पड़ेगा या नहीं। तो यह जाने के लिए आज के इस आर्टिकल में बिल्कुल ही अंतर बने रहना क्योंकि यहां पर मैं आपको सभी कुछ बताने वाला हूं। पर उससे पहले हम इस गेम के बारे मैं बात कर लेते हैं।

About PUBG -

तो यह एक ऑनलाइन बैटल रॉयल सर्वाइवल टाइप गेम है जहां 100 लोग एक साथ खेलते हैं। गेम का नियम यह है कि आपको उसमे बचे हुए सभी 99 लोगो को मारना होता है। तब जाकर के आप गेम को जीत पाओगे। अभी हाल ही में इस गेम को कई सारे देश में बैन कर दिया गया था क्योंकि लोग इसे कुछ ज्यादा ही खेलने लग गया था अपने जरूरत के काम को छोड़ कर के जिससे देश के विकास में काफी ज्यादा असर पड़ रहा था।

तो आज का सवाल कुछ इस तरीके से है क्या पब्जी ज्यादा खेलने पर हमारे सेहत पर असर पड़ता है या नहीं ? जहां तक लॉजिक का बात है अगर आप ज्यादा इंडोर गेम खेलोगे तो इससे हमारे शरीर पर थोड़ा बहुत असर पड़ता है क्योंकि फिर हम आउटडोर गेम सही से खेल नहीं पाते हैं उस वक्त हमारा बॉडी मूवमेंट उतना अच्छा नहीं हो पाता है। क्योंकि फिजिकल एक्सरसाइज से बहुत ज्यादा जरूरी होता है और यह एक्सरसाइज अक्सर हम बाहर के हैं भागदौड़ वाले खेल से कर पाते हैं। और रही बात पब्जी की तो यह एक मोबाइल गेम है और जहा तक बात है इस तरह के गेम्स के तो ज्यादातर मोबाइल गेम हमारे आंखों पर बुरा असर करते हैं। और ज्यादा पब्जी खेलने से हमारे फिजिकल एक्टिविटी बहुत ही खराब हो जाती है क्योंकि यह गेम एक जगह पर बैठकर खेला जाता है। पब्जी का एक मैच पूरे 40 मिनट का होता है ज्यादातर लोग एक से ज्यादा मैच है खेलते हैं तो ऐसे में होता क्या है की लोग अपने दिन भर का 4 से 5 घंटा इस गेम को दे देते हैं एक जगह पर बैठकर। फिर ऐसा करते करते यही आदत बन जाती है जिससे हमारे सारारिक समस्या है काफी ज्यादा उत्पन्न हो जाते हैं। इसलिए यह साबित हो जाता है कि ज्यादा पब्जी खेलने से हमारे फिजिकल हेल्थ पर बहुत ही बुरा असर होता है।

अब ऐसे में मैं आपको यही बोलूंगा की गेम खेलना ज्यादा बुरी बात तो नहीं होती है पर हमें अपना फिजिकल एक्टिविटी को भी जारी रखना जरूरी होता है। कोशिश करें गेम को थोड़ा कम खेलने का इससे आपके शरीर पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा और आप सेहतमंद रह पाओगे। आज के इस आर्टिकल में आपको यही बताना था मैं ले लूंगा कल आप से एक और रहे आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।

0 Response to "Is Playing PUBG affects on our health?"

Post a Comment

Article Top Ads

Central Ads Article 1

Middle Ads Article 2

Article Bottom Ads