Pubg Mobile Lite में Deadeye Title कैसे लें ?

 

Image taken from Not Charlie

हैलो दोस्तों कैसे हो आप सब तो आ गए हैं वापस एक और नहीं आर्टिकल के साथ और आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आप पब जी मोबाइल लाइट में डेड-आई का टाइटल कैसे ले सकते हैं बहुत ही आसान तरीके में मैं आपको यह चीज बताने वाला हूं। तो इस आर्टिकल में बिल्कुल ही बने रहना आप तो जैसा कि आप जानते हैं डेड-आई को बहुत से लोग शार्प-शूटर भी बोलते हैं। सभी टाइटल का एक अलग अलग नाम है तो यह बस बोलने का एक अलग जरिया है। तो देखो इस टाइटल का भी कुछ रिक्वायरमेंट है और वो रिक्वायरमेंट चाहे अब pubg mobile खेलो या bgmi या फिर पब्जी लाइट खेलो तीनों में ही बिल्कुल समान होता है। तो अगर आप इस गेम के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हो तो मैं आपको थोड़ा सा डिटेल्स में इस गेम के बारे में बताता हूं।

About game -

देखो पब्जी मोबाइल लाइट एक ऑनलाइन बैटल रॉयल सर्वाइवल गेम है जिसके अंदर 60 लोग एक साथ एक ही सरवर पर खेल सकते हैं इस गेम के अंदर कुछ नियम भी है जैसे कि सभी को एक दूसरे को मारना होता है और अंत में जो बसता है वह इस गेम का विजेता कहलाता है। जैन के अंदर आपको सभी प्रकार के सुविधाएं मिल जाते हैं जैसे गाड़ियां, पेन किलर, गन और भी बहुत कुछ यह गेम वर्चुअल रियलिटी पर निर्धारित है। इसके अंदर आपको सभी चीज बिल्कुल असली लगेंगे और लोग काफी ज्यादा घुलमिल जाते हैं इसको खेलने के ऊपर क्योंकि वह बिल्कुल इन्हें हकीकत की तरह लगने लगता है।

Requirement -

तो देखो टाइटल लेने के कुछ रिक्वायरमेंट होते हैं। यह रिक्वायरमेंट आपको पता होना चाहिए क्योंकि अगर आप इस रिक्वायरमेंट के अंदर नहीं आते हो तो आपको टाइटल नहीं मिल पाएगा तो हमारा जो रिक्वायरमेंट है वह कुछ इस तरीके से आपका जो टीयर है वह कम से कम प्लैटिनम 5 मैं होना चाहिए या आप इससे ज्यादा भी रख सकते हो। उसके बाद ये टाइटल आप केवल सोलो मैच में ही कर सकते हो अगर आप सोच रहे हो डुओ या फिर स्क्वाड खेलने की तो ऐसे में आपका मिशन तो कंप्लीट हो जाएगा बट वो काउंट नहीं होगा और जब आपका काउंट नहीं होगा तो आपको टाइटल नहीं मिल पाएगा तो ऐसे में अब ध्यान रखना यह जो भी मिशन है आपको सोलो मैच में ही कंप्लीट करना है।

Missions -

तो अब जैसा कि आपको रिक्वायरमेंट बेस का पता चल ही गया होगा। अब आता है अंतिम चरण जोकि है इसका मिशन तो मिशन कुछ इस प्रकार से आपको 3 शॉट 3 किल करना है। इसका मतलब यह है कि आपको एक ही फायर करना है और उसको ली से सामने वाला दुश्मन एक ही बार में मर जाना चाहिए और यह चीज आपको तीन बार लगातार करना है वह भी बिना किसी निशाना चुके हुए। तो देखो ऐसे में तो मैं आपको सिर्फ यही बोलूंगा कि आप किसी तरह का स्नाइपर गन उठाना और ऐसा वैसा नहीं AWM तथा Kar98 ही लेना क्योंकि यह दोनों गन से आप हेडशॉट मार सकते हो और याद रखना मिशन में आपका हेडशॉट भी है आपको तीनों दुश्मन को हेडशॉट से ही मारना है मतलब आपको उसके सिर पर गोली मारना है और उस एक गोली से वह दुश्मन मर जाना चाहिए। और जब आप किसी एक दुश्मन को मारते हो तो किसी अगले दुश्मन को तभी मारना जब वह 50 मीटर की दूरी से हो अगर आप किसी ऐसे को मारते तो जो 50 मीटर से नजदीक है तो ऐसे मैं आपका मिशन कंप्लीट नहीं हो पाएगा और अब टाइटल नहीं ले पाओगे तो मेरी बात को आप ध्यान में रखना और बिल्कुल इसी प्रकार से कोशिश करना तब आपकी टाइटल बहुत ही जल्दी कंप्लीट हो जाएगी। तुम्हें आशा करता हूं यह एटिकल आप सभी को पसंद आई होगी तो आप हमारी अगली आर्टिकल भी देखना पसंद करोगे तो मैं मिलूंगा कल आपसे एक और आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।

0 Response to "Pubg Mobile Lite में Deadeye Title कैसे लें ?"

Post a Comment

Article Top Ads

Central Ads Article 1

Middle Ads Article 2

Article Bottom Ads