CHICKEN EXPERT TITLE कैसे लें ?

Image taken from Not Charlie

हेलो मेरे दोस्तों कैसे हो आप सब तो हम आ चुके हैं एक और न इंटरेस्टिंग आर्टिकल के साथ वापस और आज के इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताऊंगा कि कैसे आप चिकन एक्सपर्ट का टाइटल अपने गेम यानी कि pubg mobile में ले सकते हो बहुत ही आसान तरीके मैं आपको बताने वाला हूं और अगर अपरेंटिस को फॉलो करते हो तो आप बेझिझक बहुत ही आसानी से यह मिशन आप कंप्लीट कर सकोगे। तो सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की या टाइटल आप पब्जी मोबाइल तथा बी•जी•एम•आई में भी ले सकते हो और अगर आप चाहो तो आप इस टाइटल को बिल्कुल समान तरीके से पब्जी मोबाइल लाइट में भी ले सकते हो इन तीनों में ही इसे लेने का प्रोसेस और रिक्वायरमेंट बिल्कुल समान होता है। तो सबसे पहले मैं आपको इस गेम के बारे में बताऊंगा अगर आप इस गेम के बारे में नहीं जानते हो पहली बार इस आर्टिकल पर हो तो देखो।
About game - 

पब्जी मोबाइल एक प्रकार का ऑनलाइन बैटल रॉयल सर्वाइवल गेम है जिसके अंदर में 100 लोग एक साथ एक ही समान सरवर पर एक साथ खेलते हैं। इस गेम के अंदर कुछ नियम भी है इस गेम में सभी लोगों को एक हवाई जहाज द्वारा एक सुनसान द्वीप पर उतार दिया जाता है और नियम कुछ इस प्रकार से उन सभी लोगों को आपस में एक दूसरे से लड़ झगड़ कर खत्म होना होता है और अंत में जो बसता है वही उस गेम का विजेता कहलाता है। तथा इस गेम के अंदर आपको हर प्रकार के सुख सुविधाएं भी मिल जाते हैं जैसे आप को पानी में चलाने को जहाज मिल जाता है तथा सड़क पर चलाने के लिए गाड़ी और अपने दुश्मन को मारने के लिए बंदूकें भी हर एक तरह के मिल जाती है यह गेम एक वर्चुअल रियलिटी के ऊपर निर्धारित है इस गेम के अंदर हर एक चीज आपको बिल्कुल असली की तरह लगेगी इस वजह से लोग इसे काफी ज्यादा खेलना पसंद करते हैं और अपने कीमती समय को इसके ऊपर खर्च करते हैं केंद्र में आपको हर चीज है भी मिल जाता है कई लोग तो इसके ऊपर अपने पैसे भी खर्च करते हैं और अब ऐसा हाल है कि हिंदुस्तान का नंबर वन गेम पब्जी मोबाइल आता है तथा पूरे विश्व में सबसे ज्यादा खेले जाने वाले में यह आता है।

Requirements -

तो इस गेम के कुछ रिक्वायरमेंट प्लेयर जो आपको बिल्कुल ध्यान रखना होगा क्योंकि अगर आप एक भी रिक्वायरमेंट को मिस करते हो तो आप इस टाइटल को नहीं ले पाओगे पर शर्तें आपने कितना भी मेहनत किया होगा गेम के अंदर। तो देखो सबसे पहला रिक्वायरमेंट यह है कि यह टाइटल आप केवल सोलो मैच में ही ले सकते हो तो इस बात का बिल्कुल ही ध्यान रखना क्योंकि अगर आप डुओ या स्क्वाड में यह गेम खेलने के ट्राई करते हो और टाइटल लेने की कोशिश करते हो तो आप बेझिझक नहीं ले पाओगे। और आपका टीयर कम से कम फ्लैट कम 5 या प्लैटिनम पास से ज्यादा होना चाहिए। तो यह है इसके कुछ रिक्वायरमेंट्स जो कि आपको सबसे पहले कंप्लीट करने होंगे टाइटल लेने से पहले।

Missions -

तो अब बात करते हैं तो मीशन के बारे में तो देखो इसके मिशन कुछ इस प्रकार के हैं। सबसे पहली बात कि आपको केवल अपने सोलो मैच के आखिर के बंदे को ही मारना पड़ेगा और उस आखिर में बचने वाले दुश्मन को मारने के बाद ही आपका पॉइंट काउंट होगा। जैसे सोलो मैच में जो सबसे लास्ट में बचता है आपका दुश्मन आपको उसे मारना होगा वह भी 10 बार मतलब दस अलग-अलग मैच में तथा 10 अलग-अलग तरह के हथियार से तो चलो मैं आपको बताता हूं वह कौन-कौन से हथियार है जिसे आप को लेना है और उससे आप उस दुश्मन को मार सकते हो तो आप मीशन कंप्लीट होगा। 

तो हथियार कुछ इस तरीके से हैं :
• राइफल
• एस एम जी
• शॉट गन
• स्नाइपर
• लाइट मशीन गन
• क्रॉस बो
• मेले
• पिस्टल
• थ्रोबल
• व्हीकल

तो यह थे वह 10 तरह के हथियार आपको अंत में बचे हुए दुश्मन को इन 10 तरह के हथियार से मारना अगर आप ऐसा करने में सफल हो जाते हो तो आप भेज दीजिए प्ले टाइटल कंप्लीट कर पाओगे तो मेरी शुभकामनाएं आप सभी का साथ है जाओ और अपने मिशन कंप्लीट करो तो यह आर्टिकल आपको कैसी लगी अच्छी लगी हो तो प्लीज हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब भी कर देना STRANGETUBE धन्यवाद।

0 Response to "CHICKEN EXPERT TITLE कैसे लें ?"

Post a Comment

Article Top Ads

Central Ads Article 1

Middle Ads Article 2

Article Bottom Ads