Pubg Mobile Lite में Weapon Master Tittle कैसे करें ?
Image taken from TOMS YT |
हैलो दोस्तों कैसे हो आप सब तो आ चुके हैं हम एक नए आर्टिकल के साथ और आज हमारा सबसे पहला आर्टिकल है। तो आज हम आप सभी को बताएंगे की पबजी मोबाइल लाइट मे वेपन मास्टर टाइटल का मिशन कैसे करे। यह मिशन ना केवल पब जी मोबाइल लाइट बल्कि आप इसे पबजी मोबाइल और तथा बीजीएमआई में भी कर सकते हो सभी का प्रोसेस बिल्कुल एक जैसा ही होता है। तो सबसे पहले अगर आप पब जी मोबाइल लाइट के बारे में नहीं जानते हो पहली बार सुन रहे हो यह नाम तो सबसे पहले आपको मैं पबजी मोबाइल लाइट के बारे में बताता हूं।
About game -
पबजी मोबाइल लाइट एक प्रकार का ऑनलाइन बैटल रॉयल सर्वाइवल गेम है जिसके भीतर कुल 7 प्लेयर एक साथ एक ही सर्वर पर खेलते हैं इन सभी जनों को हवाई यान द्वारा एक सुनसान द्वीप पर उतार दिया जाता है। और उस आईलैंड पर सभी प्रकार के सुख सुविधाएं मौजूद होती है जैसे आप वहां पर गाड़ी भी चला सकते हो या फिर बंदूक चला सकते हो तो इस गेम के कुछ नियम भी है इसके अंदर आपको कुछ सीमित समय दिए जाते हैं जैसे-जैसे आप का समय कम होते जाएगा वैसे वैसे एक गोल रेखा आपके गेम के अंदर बनते जाएगी आपको करना क्या होगा आपको बस उस घेरे के अंदर आना होता है और उस घेरे के अंदर जितने भी लोग हैं सभी को मारना होता है अगर अपने नहीं मारोगे तो वह लोग आपको मारेंगे क्योंकि यह इस गेम का नियम है यहां पर एक दूसरे को मारना ही होता है और जो अंत में बसता है वही इस गेम का विजेता कहलाता है।
About mission -
तो यहां पर कुछ इस प्रकार से करना है। सबसे पहले आपको अपने अचीवमेंट में जाकर अपना मिशन चेक करना है की वेपन मास्टर लेने के लिए आपको क्या-क्या करना होता है पर अगर आपको यह सब नहीं पता है तो चलो मैं आपको बताता हूं और अपन मास्टर लेने के लिए क्या-क्या किन-किन चीजों की जरूरत होती है। सबसे पहला चीज कि आपका टीयर कम से कम प्लैटिनम 5 होना चाहिए या अब प्लैटिनम 5 से ऊपर भी रह सकते हो। उसके बाद देखो वेपन मास्टर एकमात्र ऐसा टाइटल है जिससे आप सोलो डुओ तथा स्क्वॉड तीनों में ही ले सकते हो। इसके रिक्वायरमेंट तू मैंने आपको बता दिया अब मिशन क्या किया यह भी मैं आपको बताता हूं तो सबसे पहले आपको एक ही मैच के अंदर में छह दुश्मन को मारना होता है और वह भी आपको 6 अलग अलग तरीके के हथियार से मारना होगा। और एक बात जो कि आप को सबसे ज्यादा ध्यान में रखना है आप जिस गन से सामने वाले दुश्मन को नॉक करते हो उसी दिन से आपको उसे पूरा मारना भी होता है अगर आप बीच में कोई गन बदलने की कोशिश करते हो नॉक करने के बाद तो ऐसे में आपका मिशन कंप्लीट नहीं हो पाएगा। हां तो कौन-कौन से हथियार है जिससे आपको हम मारना है सबसे पहला है राइफल उसके बाद आता है एस एम जी, शार्ट गन स्नाइपर, व्हीकल तथा थ्रूएबल। याद रहे इन सभी हथियारों का उपयोग करके आपको एक ही मैच में मिशन को कंप्लीट करना है। तो यह अटकल कैसी लगी आपको नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताना मैं मिलूंगा आपसे एक और नए आर्टिकल के साथ धन्यवाद।
0 Response to "Pubg Mobile Lite में Weapon Master Tittle कैसे करें ?"
Post a Comment