Xiaomi Mi Pad 5 Full Review Best For Gaming

Image taken from Lm Reviews

हैलो दोस्तो कैसे हो आप सब तो मै आगया हू आज के नई आर्टिकल के साथ और आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा श्याओमी एमआई पड 5 का फुल रिव्यू साथ ही में क्या यह गेमिंग के लिए कितना कंपेटिबल है या नहीं। तो आज की इस खास आर्टिकल में बिल्कुल ही अंत तक बने रहना क्योंकि यहां मैं आपको सभी कुछ बताऊगा पर सबसे पहले बात कर लेते है इसके कंपनी के बारे में।

About company -

तो दोस्तो यह कंपनी का नाम शाओमी है जोकि एक चाइनीज ब्रांड है। हालाकि इस रिप्रेजेंट mi कर रहा है इंटरनेशनल ब्रांड के तहत। Xiaomi चीन के जानी मानी टेक्निकल कम्पनी है जो ज्यादा तर स्मार्टफोन्स और उससे जुड़ी गैजेट्स से लोकप्रिय है। यह ब्रांड को ज्यादा तर लोग इसलिए यूज करते हैं क्योंकि यह काम कीमत में ज्यादा फीचर प्रोवाइड करती है। 

Features -

तो फीचर्स बताने से पहले आप सभी को यह बता देते है की xiaomi का यह टैब इन दिनों आपको सभी देशों में उपलब्ध नहीं हो सकेगा क्योंकि आप सभी लोग अच्छे से जानते हैं इन दिनों कोविड-19 के चलते सभी अंतरराष्ट्रीय ट्रांसपोर्टिंग बंद कर दी गई है। इस वजह से यह टैब अगर आपको कही से मिलता है भी तो वो इसके रेगुलर प्राइस से थोड़ा महंगा हो सकता है तो यह सब छोड़ो सबसे पहले मैं आपको इसके फीचर्स के बारे में बता देता हूं अब आप में से बहुत सारे लोग यही सोच रहे होगे कि क्या यह टैब गेमिंग परफॉर्मेंस को जल पाएगा या नहीं तो इस बात के लिए आप बिल्कुल परेशान ना हो इस टैब को खास गेमिंग के लिए ही बनाया गया है सबसे पहले हम आपको इसकी डिस्प्ले के बारे में बताते हैं जो कि आपका एक IPS LCD डिस्प्ले होगा वो भी 120HZ के रिफ्रेश रेट के साथ जिससे आपका परफॉर्मेंस काफी स्मूथ हो सकेगा। साथ ही अगर हम इसके प्रोसेसर के बात करे तो इसमें आपको मिलता है क्वालकॉम स्नैपड्रेगन का 870soc पर इसके एक और वेरिएंट है जिसमे आपको स्नैपड्रेगन 880soc प्रोसेसर मिल जाएगा और बैटरी के बात करे तो 8500mah का बिगर बैटरी लाइफ जिससे आप लॉन्ग लास्टिंग गेमिंग कर सकते है। साथ ही में आपको 33 वाट का फास्ट चार्जर भी मिल जाएगा ताकि आपका टैब जल्दी से चार्ज हो सके। तो ये थे श्याओमी टैब 5 के फिचर्स अगर आपको यह आर्टिकल बिल्कुल भी पसंद आई होगी तो आप जा कर के हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते हो। अपना कीमती समय देकर गए हमारे आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।

0 Response to "Xiaomi Mi Pad 5 Full Review Best For Gaming"

Post a Comment

Article Top Ads

Central Ads Article 1

Middle Ads Article 2

Article Bottom Ads