How to disable anti cheat in PUBG mobile lite?

Image taken from Youtube

हैलो मेरे दोस्तों कैसे हो आप सब स्वगत है आप सभी का एक और नए आर्टिकल में और आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप पब्जी मोबाइल लाइट में anti -cheat डिसेबल कर सकते हैं। तो आज की इस आर्टिकल में बिल्कुल ही अंत तक बने रहना क्योंकि हर एक स्टेप्स बहुत ही ज्यादा जरूरी है। अगर आप एक भी स्टेप्स मिस कर देते हो तो इसका बुरा असर आपके मेन गेम अकाउंट पर पड़ सकता है जिससे आपको इन गेम बैन भी लग सकता है।

About PUBG MOBILE Lite -

पब्जी मोबाइल लाइट एक ऑनलाइन बैटल रॉयल सर्वाइवल गेम है जिसमे 60 लोग एक साथ एक ही सर्वर पर खेलते हैं। गेम के अंदर कई तरह के हिंसा वाले काम भी होते रहते है जिस वजह से यह गेम कई वेभीन देशों में बैन भी है। पर फिर भी बहुत सारे लोग इसे खेला करते हैं बैन होने के बावजूद क्योंकि यह गेम को बहुत ही ज्यादा लोकप्रियता मिली है। यह के एक फुली रियलिस्टिक है जिससे लोगों को यह लगता है कि वह खुद गेम के अंदर है।

तो चलो मैं आपको बताता हूं एंटी चीट कैसे डिसएबल करते हैं। पर सबसे पहले अगर आपको anti-cheat के बारे में पता नहीं है तो मैं आपको बता दूं एंटी चीट एक ऐसा प्रोग्राम है हमारे गेम के अंदर इसके बदौलत अगर कोई इंसान गेम को हैक करने की कोशिश करता है या फिर कुछ बाहरी फाइल्स को गेम के अंदर डालता है जैसे कि कन्फिग्स, कॉन्डिंग्स वगैरा-वगैरा। तो ऐसे में गेम का एंटी चीट सिस्टम उसे पकड़ लेगा और फिर उसे वहीं पर गेम के अंदर 10 साल का बैन लग जाएगा। तो चलो मैं आपको कुछ कोडिंग बताता हूं जिससे anti-cheat को आप बंद कर सकते हो और गेम को जिस तरीके से चाहो उस तरीके से खेल पाओगे। हालांकि यह चीज एक इलीगल एक्टिविटी माना जाता है क्योंकि कोई भी गेम इस तरीके का चीज है कभी भी करने को नहीं बोलता है। पर आप इसे एक एजुकेशनल परपज के तहत कर सकते हो।

"AntiCheat": [

                "AntiCheat/null", 

                "Log/0", 

        "base_part0_default": "null",

        "base_part1_default": "null",

        "base_part2_default": "null",

        "core_patch_default": "null",

        "game_patch_default": "null",

        "1375135419_224_default": "null",

        "apollo_reslist.flist": "null",

        "filelist.json": "null",

        "puffer_res.eifs": "null",

तो यह रहे आपके एंटी चीट के कुछ कोड जिसको लगाने के बाद आप anti-cheat को डिसएबल कर सकते हो और गेम को जैसे चाहो वैसे खेल सकते हो एक एजुकेशनल परपज के तहत। तुम मुझे उम्मीद है यह आर्टिकल आप सभी को पसंद आई होगी आशा करता हूं आपसे दोबारा मिलने की नेक्स्ट आर्टिकल में अपना कीमती समय देकर गया हमारे आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद।


0 Response to "How to disable anti cheat in PUBG mobile lite?"

Post a Comment

Article Top Ads

Central Ads Article 1

Middle Ads Article 2

Article Bottom Ads