CONFIG क्या है ? Full Guide Pubg Mobile Lite

Image taken from YouTube


नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब स्वागत है आप सभी का हमारे नए आर्टिकल में और आज के इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताऊंगा की कनफिग क्या है कैसे काम करता है तथा लोग इसका प्रयोग अपने गेम में क्यों करते हैं सभी चीज बड़े ही बारीकी से समझाऊंगा। साथ ही मैं अगर आपको अपने फोन के लिए स्पेशल कंफिग लेना चाहते हैं लेना चाहते हैं तो उसकी भी लिंक मैं आपको दे दूंगा साथ ही यह भी बता दूंगा कि कैसे अपने फोन में इसे अप्लाई करते हैं।

What is Config ?

कनफिग क्या है आप में से ज्यादातर लोग का यही सवाल होगा की यह है क्या तो यह एक प्रकार का फोन में लगाने वाला एक एडीशनल फाइल है जिसके मदद से हम किसी भी चलने वाले मोबाइल एप्लीकेशन तथा गेम्स की क्षमता को अत्यधिक बढ़ा सकते हैं। कनफिग इस शब्द का फुल फॉर्म कंफीग्रेशन होता है।

How it Works ?

तो जैसा कि मैंने आपको बताया कॉन्फिग का काम है गेम के क्षमताओं को अत्यधिक बढ़ाना। आजकल लोग इसका कुछ ज्यादा ही प्रयोग करते हैं क्योंकि नॉर्मल खेलने के मुकाबले कनफिग के साथ खेलने में ज्यादा आसान होता है। 

अब आप लोग यह सोच रहे होगे की या काम कैसे करता है। तो देखो हम लोग जो गेम खेलते हैं उसका नाम है PUBG या का लाइट वर्जन pubg लाइट होता क्या है कि हमारे नॉर्मल गेम के अंदर फंक्शन तथा फीचर्स काफी हद तक लिमिटेड होती है लेकिन इसका प्रयोग करने के बाद वह लिमिट हट जाती है और हम जितना चाहे उतना गेम का लाभ उठा सकते हैं। जैसे कि गेम के अंदर एम अशिष्ट की वैल्यू होती है 3.0 पर अगर हम कनफिग का प्रयोग करते हैं तो इसकी वैल्यू 4.0 से 5.0 हो जाती है जो कि एक बहुत ही ज्यादा गेमिंग वैल्यू है। एक बिल्कुल इसी तरह इसकी मदद से लोग अपने गेम के चलने वाले डैमेज को भी बड़ा लेते हैं।

How to Apply Config ?

यह भी एक बहुत बारीकी वाला काम है क्योंकि फाइल को अच्छे से लगाना भी एक कठिन कार्य हो सकता है। जैसे कि इन फाइल को बनाना होता है तो आखिर हम इसे अपने फोन में अप्लाई कैसे करें ? वह भी मैं आपको बताता हूं चलो अब यहां से आपको थोड़ा सा ध्यान से देखना होगा जैसे सबसे पहले तो आपको इस फाइल का फॉर्मेट को देखना होगा कि क्या है ? Zip / Rar यह दो फॉर्मेट में ही कंफिग फाइल आते है। सबसे पहले तो आपको Zachiever एप्लीकेशन के मदत से इसे अनजिप करना होगा उसके बाद एक अप्लाइंग प्रोसेस है जिसे आपको ध्यान से देखना होगा।

Config Location :

com tencent.iglite > files > UE4Game > ShadowTrackerExtra > ShadowTrackerExtra > Config 

Applying Process :

Copy the ' com.tencent.iglite ' folder from config and paste into internal storage Android > Data > 

यहां नीचे मै आपको कुछ कंफिग्स के लिंक देदेता हुए ताकि आप इन्हे अपने फोन में अप्लाई करके देख सके कैसा काम कर रहा है। और हमारे आज के इस आर्टिकल को अपना कीमती वक्त देने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।

Some Pubg Lite Configs Here 👇🏻👇🏻

HeadShot File 
Aimbot File 
Updated Aimbot 
New High Damage File
Op Aim Assist File 

मुझे उम्मीद है यह सभी फाइल्स आपके फोन में काफी हद तक अच्छा इंप्रूवमेंट करेगा और आशा करता हूं कि आप हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर दिए होंगे ताकि ऐसे ही आगे भी आपको हर रोज एक नई कंपनी मिलते रहे।

0 Response to "CONFIG क्या है ? Full Guide Pubg Mobile Lite"

Post a Comment

Article Top Ads

Central Ads Article 1

Middle Ads Article 2

Article Bottom Ads