Realme 8s Full Review

Image taken from realme.in

हेलो मेरे दोस्तों कैसे हो आप सब तो आ चुके हैं आज की नई आर्टिकल के साथ और आज मैं आप सबको बताने वाला हूं भाई Realme 8s के फुल review के बारे में साथ ही मैं आपको इसका पूरा डिटेल भी बताऊंगा कि कैसा है यह फोन क्या कीमत रहेगी उसकी, क्या आने वाले सालों में यह फोन ज्यादा दिन तक टिकेगा, या गेमिंग के लिए यह फोन सही है ऐसे ही कई सवाल आपके मन में भी उठ रहे होंगे तो आज यह सभी चीज मै आपको बताने वाला हूं। तो आर्टिकल में बिल्कुल ही बने रहना। तो सबसे पहले यह फोन आता है दो वेरिएंट के साथ पहला 6/128 GB और दूसरा 8/128 GB अब अगर आप एक गेमर हो तो आप बेझिझक 8 128 के साथ ही जाओगे क्योंकि गेमिंग के लिए जितना ज्यादा हो सके उतना ज्यादा नैना होता है। तो बात कर लेते हैं इसकी कीमत के बारे में तो 6/128 GB मिलता है आपको 19,270 रुपए में वहीं 8/128 GB वाला मिलता है 19,998 रुपए में। अब हालांकि इनके कीमत में ज्यादा का फर्क नहीं है केवल ₹800 ज्यादा लगाने पर आपको 8/128GB मिल जाता है। तो बात करें इसकी डिस्प्ले के बारे में तो डिस्प्ले आपको मिल जाता है 6.50 inch का LCD IPS डिस्प्ले के साथ जिसमे आपको मिलता है 90Hz का स्मूथनेस भरा फ्रेमरेट। वही बात करे अगर realme 8 pro की तो उसमे मिल जाता है आपको 6.50inch की सुपर एमोलेड डिसप्ले। अगर आप एक गेवर हो तो आप बेशक किसी भी फोन में सबसे पहले उसका प्रोसेसर ढूंढोगे इस फोन में आपको मिल जाता है मीडिया टेक डाइमेंसिटी 810 जो की एक फुल्ली 5G प्रोसेसर है इससे आपकी इंटरनेट सफरिंग बहुत ही अच्छी हो जाएगी। साथ ही बात करे ऐसे मेमोरी slots की तो यह फोन आता है एक डेडीकेटेड स्लॉट से साथ जिसमे आप 2 सिम कार्ड के साथ साथ एक मेमोरी कार्ड भी लगा सकते है। यह हैंडसेट आता है आपका एंड्रॉयड 11 के साथ जिसमे realme 2.0 प्री इंस्टॉल्ड होती है। इसके कैमरा भी कुछ कम नहीं है यह आता है 64MP क्वाड कैमरा के साथ और 16MP फ्रंट केमरा जो काफी हद तक बहुत अच्छा है। किसी भी फोन में सबसे महत्वपूर्ण होता है उसका बैटरी लाइफ कितने दिनों तक वह चलता है तो इस फोन की बैटरी लाइफ 5000mAh है जो कि बहुत ही ज्यादा होता है ऐसे में यह फोन एक बार चार्ज करने में करीब 2 से 3 दिन का बैकअप आपको दे देगा और सिर्फ बैटरी लाइफ में बहुत कुछ नहीं होता है बैटरी को चार्ज करने के लिए एक अच्छा चार्जर होना भी बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है लेकिन इस फोन में यह सभी खूबियां भरते हैं यह फोन 33 watt के फास्ट चार्जर के साथ आता है। में बहुत कुछ नहीं होता है बैटरी को चार्ज करने के लिए एक अच्छा चार्जर होना भी बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है लेकिन इस फोन में यह सभी खूबियां भरते हैं यह फोन 33 watt के फास्ट चार्जर के साथ आता है। जो फोन को काफी जल्दी चार्ज कर देगा ताकि आप फोन का पूरा आनंद उठा सकें। और बात करें इसके अनबॉक्सिंग के बारे में तो इस फोन के अंदर में आपको मिल जाता है एक फास्ट चार्जर, यूएसबी केबल, एक सिलिकन बैक कवर तथा सिम इजेक्टर टूल इसके अलावा आपको इसके बॉक्स के अंदर केवल फोन ही मिलेगा। 

तो भी आज की आर्टिकल तो अगर आप सोच रहे हो इस दिवाली यह फोन लेने का तो अब जाकर बिल्कुल ही ले सकते हो क्योंकि इस प्राइस में इतने अच्छे फीचर्स वाला 5G फोन आपको कही और नही मिलने वाला है। तो आर्टिकल कैसी लगी बताना जरूर मैं मिलूंगा आपसे एक और नए आर्टिकल के साथ धन्यवाद।

0 Response to "Realme 8s Full Review"

Post a Comment

Article Top Ads

Central Ads Article 1

Middle Ads Article 2

Article Bottom Ads